Neha Singh Rathore became the daughter-in-law of UP, came into the discussion by singing ‘Ka Baa’ in UP
लखनऊ। विधान सभा चुनाव के दौरान यूपी में का बा… गाकर चर्चाओं मे आयी और फेमस हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर यूपी की ही बहू बनी हैं। नेहा ने 21 जून को अंबेडकरनगर के रहने वाल हिमांशु सिंह से लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई। शादी सादगी के साथ संपन्न हुई जिससे मीडिया और नेताओं को दूर रखा गया।
बताते चले नेहा सिंह राठौर पहले बिहार और फिर यूपी विधानसभा में तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने बिहार में का बा और फिर यूपी में का बा गाना गाकर धूम मचा दी थी। नेहा ने अपने गानों के जरिए पहले नीतीश कुमार और फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था, जो काफी चर्चित हुआ था, बहरहाल नेहा सिंह राठौर अब यूपी की ही बहू बन गई है। नेहा अपनी शादी में खूबसूरत साड़ी पहने नजर आई। इस दौरान उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शादी में शामिल हुए।