महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना नौतनवां श्री राजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में का0 योगेश्वर पाण्डोय, का0 कुलदीप ,का0 संदीप कुमार मौर्या द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम से अभियुक्त गनेश यादव पुत्र ध्रूव यादव नि0 मुड़िला पो0 चड़लहा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज उम्र 19 वर्ष को भारी मात्रा में अवैध यूरिया व डीएपी बरामद कर आज दिनांक 23.07.2022 को अन्तर्गत धारा 11कस्टम एक्ट में गिरफ्तार कर विधिक कार्यावाही की गयी।
इस दौरान प्र०नि० राजेश कुमार पाण्डेय थाना नौतनवा, का0 योगेश्वर पाण्डेय, .का0 कुलदीप यादव, का0 संदीप कुमार मौर्या, मृत्युन्जय तिवारी, संदीप गौतम रहे।