रायचूर-कर्नाटक । कर्नाटक के रायचूर जिले में नौ साल के एक बच्चे पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब पवन नाम का बालक कोर्तगुंडा गांव के पास नदी में खेल रहा था।
पवन अपने दादा-दादी के घर एक स्थानीय धार्मिक मेले में शामिल होने आया था। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ नदी पर गया था और जब वे नदी के किनारे कपड़े धो रहे थे, तो बालक नदी में खेलने के लिए चला गया जब उस पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया।
हालांकि, स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को लड़के के पास आते देखा, तो बुद्धिमानी और त्वरित प्रतिक्रिया दी। वो नदी में कूदे, चिल्लाए और जानवर को भगाने के लिए सामान को फेंका। घटना में पवन गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचा ली।
बालक को अब रायचूर आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों ने कहा है कि वह खतरे से बाहर है।