April 23, 2025
पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में श्रद्धालुओं का तांता, क्षेत्राधिकारी ने घायल कांवरियों की बांधी पट्टी, विकलांग कांवरियों को कंधे पर लेकर कराया दर्शन

निचलौल-महराजगंज। श्रावण के पवित्र माह के आज तीसरे सोमवार को पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में रात 2 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लग चुका था, पुलिस उपाधीक्षक/क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे व प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी जयप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सत्येंद्र राय, प्रभारी निरीक्षक चौक श्यामसुंदर तिवारी, प्रभारी निरीक्षक बरगदवा चंद्रहास मिश्रा व पुलिस कार्यालय से निरीक्षक संजय सिंह, महिला उपनिरीक्षक रंजना ओझा व भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस को लगाया गया, इसके अतिरिक्त मेले में पीएसी ,एंटी रोमियो ,गुंडा दमन दल व यातायात कर्मी लगाए गए हैं।

मौसम अच्छा होने के कारण दर्शनार्थियों की भारी भीड़ लगातार उमड़ रही है। कांवरियों की चिकित्सा एवं भोजन पानी की उचित व्यवस्था की गई है पुलिस कैंप में स्वयं क्षेत्राधिकारी द्वारा घायल कांवरिया की पट्टी बांधकर उसका उपचार किया, विकलांग कांवरियों को कंधे पर लेकर उनको भीड़ से बचाते हुए दर्शन कराया गया, पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी निचलौल सभी कांवरियों का फूल माला वर्षा कर स्वागत किया, मेले में अभी भी भीड़ निरंतर पहुंच रही है एवं मेले के बाहर तक लंबी लाइनें लगी हुई है।

इस वर्ष के मेले की अभूतपूर्व व्यवस्था रही कि कोई भी वाहन चोरी अथवा चेन स्नेचिंग की घटना घटित नहीं हुई है सभी दर्शनार्थियों कांवरियों व श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित दर्शन कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!