January 15, 2025
पति के चेहरे पर खुशी देखने के लिए पत्नी ने उठाया यह बड़ा कदम

भोपाल फैमिली कोर्ट में पहुंचने वाले मामलों में तगड़ी भरण-पोषण राशि की मांग के चलते केस लंबे समय तक चलते हैं, पर भोपाल का यह मामला अलग है। पति के चेहरे पर खुशी देखने के लिए एक पत्नी ने उसे तलाक देने का फैसला लिया है। खास यह कि वह तलाक के बदले कुछ नहीं चाहती। उसने कहा कि वह पति की अच्छी दोस्त बनी रहेगी।

दरअसल, आठ माह पहले पत्नी को पता चला कि पति के जीवन में दूसरी महिला है। उसने पति से बात की। पति, पत्नी और प्रेमिका दोनों को साथ चाहता था, पत्नी ने इस प्रस्ताव से इंकार कर दिया। दंपति की शादी 2018 में हुई थी। पति शासकीय सेवा में है, जबकि पत्नी प्राइवेट जॉब करती है। पति ने काउंसलिंग में बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुराने दोस्तों का ग्रुप बना। यहीं, प्रेमिका से सालों बाद बातचीत शुरु हुई। कॉलेज के दौरान प्रेमिका के लिए उसके मन में भावनाएं थीं, पर तब वह बता नहीं पाया। किसी कारण उसी अब तक शादी नहीं हुई है। धीरे-धीरे दोनों में निकटता बढ़ी। मामले में कोर्ट ने दंपति को एक बार और विचार कर एक माह बाद की तारीख दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!