सिधौली-सीतापुर। घरेलू कलह के चलते एक सौतेले पिता ने 4 साल की मासूम सौतेली पुत्री तथा पत्नी को बेरहमी से पीटा। बचाव में आई सौतेली पुत्री पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी पर एडिशनल एसपी भी सिधौली पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार आरोपी संतराम 32 वर्ष पुत्र शिव दुलारे निवासी मोहल्ला संतनगर पूर्वी थाना सिधौली की उसकी पत्नी रेशमा व 80 वर्षीय मां के बीच शनिवार की सुबह कहासुनी हो गयी। कहासुनी से बात हाथापाई पर आ गई। झगड़ा देख सन्तराम ने अपनी पत्नी रेशमा की पिटाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का मानना है कि आरोपी ने पहले 4 वर्षीय बच्ची अर्पिता पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी रेशमा 29 वर्ष पर भी बाकी से हमला कर दिया। जिससे रेशमा गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार आरोपी संतराम की मां शिव कन्या ने बताया कि बीते तीन माह पूर्व ही उसके बेटे सन्तराम ने रेशमा से विवाह किया था। रेशमा के पहले पति से ही एक बेटी है। जो वह विवाह के बाद से ही रेशमा के साथ घर पर ही रह रह थी। शिवकन्या के अनुसार उसकी बहू रेशमा उससे मोहल्ला सन्त नगर के मकान को अपने नाम बैनामा करने का दबाव बना रही थी। शनिवार को भी सुबह ही रेशमा उससे मकान अपने नाम करने को दबाव बनाने लगी और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके गिरा दिया और सीने पर सवार हो गयी। जिस पर आवेश में आकर उसके बेटे संतराम ने रेशमा को पीटना शुरू कर दिया। बीच में आई 4 वर्षीय मासूम बच्ची अर्पिता पर उसने लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा उसी हथियार से संतराम ने अपनी पत्नी पर भी हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल रेशमा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में भर्ती कराया है। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी संतराम तथा उसकी मां शिवकन्या को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी एनपी सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
मोहल्लावासियों की माने तो आरोपी सन्तराम व उसकी पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता रहता था। मोहल्ले वालों ने बताया कि आज भी सुबह न जाने किस बात पर दोनों में झगड़ा शुरू हुआ और इसी बीच सन्तराम अपनी पत्नी को घसीटते हुए मकान से बाहर खींच लाया और घर बाहर गली में अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गये। जब तक मोहल्ले वाले पूरी बात समझ पाते तब तक सन्तराम घटना स्थल से फरार हो गया था।
4 वर्षीय सौतली पुत्री व पत्नी को मारने का बाद सन्तराम घटना स्थल से भागा लेकिन महमूदाबाद चौराहा स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों ने जकड़ लिया। घटना की जानकारी होने पर तत्काल हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन में दोनों को सीएचसी में लेकर आयी। जहां पर अर्पिता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।