December 23, 2024
पत्नि ने जाने से किया इनकार, गुस्साए पति ने दी खौफनाक सजा, एक की मौत

सहारनपुर। पति अपने पत्नी को साथ ले जाना चाहता था लेकिन सास के इंकार के बाद पत्नी ने भी पति के साथ जाने से इंकार कर दिया फिर क्या गुस्साए पति ने अपनी पत्नी और सास पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे सास की मौत हो गई जबकि, पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। यह घटना है थाना जनकपुरी क्षेत्र के जनता रोड स्थित कृष्णधाम कालोनी का,

बताया जा रहा है शामली निवासी नितिन कुमार की शादी कृष्णधाम कालोनी निवासी पायल की बेटी निकिता से हुई थी और शादी के बाद नितिन काफी समय से अपनी पत्नी के साथ सुसराल में ही रह रहा था, कि शुक्रवार को वह अपनी पत्नी को ले जाने की बात कहने लगा लेकिन, सास पायल ने इससे इंकार कर दिया, जिसके बाद विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी के न जाने पर गुस्साए नितिन ने पेट्रोल छिड़ककर घर मे आग लगा दी, आग विकराल रूप ले लिया और आग में सास पायल और पत्नी निकिता गम्भीर रूप से झुलस गई, जहां पायल की मौके पर ही मौत हो गई वही आरोपी नितिन और निकिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!