December 23, 2024
पत्नी ने प्रेमी संग मिल करवा दी पति की हत्या, प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार

Wife got husband murdered with lover, wife arrested with lover

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना गुलरिहा पर पंजीकृत मु0अं0सं0 530/22 धारा 302,201,120 बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्ता गुन्जा देवी(मृतक की पत्नी) पत्नी स्व0 रामसजन निषाद निवासी जमुनिया थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर व उसका प्रेमी अभियुक्त व आमिर उर्फ गोलू पुत्र अयूब निवासी सरैया थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 4 सितंबर 2022 को ग्राम जमुनियाँ थाना- गुलरिहाँ जिला गोरखपुर के राम सजन निषाद की हत्या उसकी पत्नी गुंजा देवी के साजिस के तहत उसके प्रेमी गोलू उर्फ आमिर खाँ पुत्र अय्यूब खाँ निवासी सरयाँ पोस्ट छपिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर के द्वारा उसके पति रामसजन को जान से मारकर हाफिजनगर नहर के पास सङक के किनारे धान के खेत में फेकवा दिया था जिसके सम्बन्ध मे थाना गुलरिहा गोरखपुर पर वादी के लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 530/22 धारा 302,201,120 बी भादवि बनाम दो नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा मय फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता व अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!