March 14, 2025
पत्रकार की माताजी के निधन पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर। इंडियन जनर्लिस्ट एसोसिएशन के डुमरियागंज तहसील संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार मोहम्मद इस्माइल की माताजी के आकस्मिक निधन पर डुमरियागंज स्थित संगठन के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह की अगुवाई में शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा दुःख की इस घड़ी को सहन करने की परिजनों को शक्ति प्रदान करने की दुआएं भी की गई।

इस दौरान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूर्वांचल के प्रदेश उपाध्यक्ष हाशिम रिजवी, बस्ती मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष राजेश यादव, तहसील कोषाध्यक्ष वसीम अकरम, आलोक श्रीवास्तव, मोहम्मद शाहिद सहारा, आदित्य विक्रम सिंह रिंकू, शफायत अली, संदीप दुबे, अजीम रिजवी, कुलदीप दुबे, सैफ अहमद, सुहेल अहमद, मोहम्मद नईम, आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!