December 23, 2024
पत्रकार हितों और उनके मान-सम्मान को लेकर सदैव संघर्षरत रहता है इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशनः सेराज अहमद कुरैशी

इटवा-सिद्धार्थनगर। पत्रकार हितों को लेकर सदैव संघर्षरत और तत्पर रहने वाले विश्व स्तरीय संगठन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई इटवा की बैठक व पत्रकार सम्मान समारोह कस्बे में स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष के पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सेराज अहमद कुरैशी तथा अति विशिष्ट अतिथि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल, हाशिम रिजवी व बस्ती मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव मौजूद रहे।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन इटवा तहसील इकाई का हुआ गठन

बैठक में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और उनके हितों को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। पत्रकारों के मान सम्मान और अधिकार की रक्षा के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सदैव पत्रकार हित में तत्पर रहने का ऐलान किया। बैठक के अंत में इटवा तहसील इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें तहसील अध्यक्ष – दैनिक आज समाचार पत्र के तहसील प्रभारी- डा. निसार अहमद खान, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष – जहीर सिद्दीकी, तहसील उपाध्यक्ष – संतोष श्रीवास्तव व नसीम अहमद, तहसील महासचिव – अबरार अली, तहसील सचिव – ब्रजेश पाण्डेय, तहसील विधि सलाहकार – प्रमोद भट्ट, तहसील काउंसिल सदस्य सुनील श्रीवास्तव,खान नासिर,आरके शर्मा, मुकेश पाण्डेय चुने गए।

उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि पत्रकारों को हमेशा तथ्यपरक तथा साक्षय के आधार पर खबरों को प्रकाशित करना चाहिए। पत्रकार समाज का आईना होता है, ऐसे में कलमकारों की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वाहन करते हुए समाज के सामने सकारात्मक खबरें पेश करेंस कभी भी कलमकारों को पीत पत्रकारिता नहीं करनी चाहिए।

प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल हाशिम रिजवी और मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव ने संगठन की विशेषता और उपलब्धियों को बताते हुए आगे भी पत्रकारों के मान सम्मान, अधिकार और उनके हित में कदम से कदम मिलाकर चलते रहने की बात कहीसबैठक के अंत में जिलाअध्यक्ष के पी सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नियामतुल्लाह ने इटवा तहसील इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पत्रकारों से एकजुट रहने की अपील की ताकि कोई पत्रकारों का उत्पीड़न करने का साहस ना कर सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बैठक एवं पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान संगठन के डुमरियागंज तहसील अध्यक्ष राजेश यादव, महामंत्री पीडी दुबे, नेमतुल्लाह सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!