
सिसवा बाजार-महराजगंज। गुरली स्थित परमहंस पाल महाविद्यालय में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक नन्द बिहारी पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे महाविद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार मिश्र के द्वारा महाविद्यालय में BA BSc BCom MA के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को मेडल और मां सरस्वती का चित्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ छात्रों के अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमे महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण जेपी यादव, उमेश यादव, बलराम चौधरी , रवि प्रकाश यादव , वीरेन्द्र गिरी , विनोद सिंह , भूपेंद्र सिंह एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सम्मानित छात्र एवं छात्राओ का विवरण
BA प्रथम वर्ष
प्रथम स्थान दिलीप कुमार कुशवाहा (SGPA 8.12), द्वितीय स्थान आदित्य कुमार (SGPA 8.5), तृतीय स्थान रितिका पांडे (SGPA 7.92)
BA द्वितीय वर्ष
प्रथम स्थान कौशर बेगम (69%), द्वितीय स्थान दीपक गुप्ता (60.3%), तृतीय स्थान उजाला यादव (59.5%)
BA तृतीय वर्ष
प्रथम स्थान रेखा शर्मा (68.61%), द्वितीय स्थान प्रियंका गुप्ता (67.66%), तृतीय स्थान ज्योति गुप्ता (64.77%)
BCom प्रथम वर्ष
प्रथम स्थान शांतनु कुमार (SGPA 7.68), द्वितीय स्थान अंबालिका सिंह (SGPA 7.44), तृतीय स्थान कंचन (SGPA 7.44)
BCom द्वितीय वर्ष
प्रथम स्थान साक्षी केशरी (55%), द्वितीय स्थान शुभम शर्मा(48.6%), तृतीय स्थान सत्यम जयसवाल (47.8%)
BCom तृतीय वर्ष
प्रथम स्थान रोहित केशरी (62%), द्वितीय स्थान सनोज कुमार (53%), तृतीय स्थान धर्मवीर मद्धेशिया (52%)
BSc द्वितीय वर्ष
प्रथम स्थान आदित्य धर दूबे (68.83%)
MA प्रथम वर्ष
प्रथम स्थान पूजागुप्ता (60.6%), द्वितीय स्थान अनीसा(58.6%), तृतीय स्थान गुड़िया यादव(56.4%)
MA द्वितीय वर्ष
प्रथम स्थान हिंदुसा यादव(68.3%), द्वितीय स्थान धनुषधारी(62.5%), तृतीय स्थान श्वेताचौबे(56.4%)
सभी छात्रों ने सम्मान प्राप्त कर महाविद्यालय को गर्वांवित किया है।