सिसवा बाजार-महराजगंज। गुरली स्थित परमहंस पाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कैंप का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गुरली, सबया, महराजगंज (कंपोजिट) पर हुआ है।
इस दौरान स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओ द्वारा शिविर के आज पांचवें दिन गुरली घाट के प्राचीन शिव मंदिर की साफ-सफाई तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई तथा गुरली ग्राम सभा के आसपास गांव में नशा मुक्ति, साक्षरता ,पर्यावरण संरक्षण, जनसंख्या उन्मूलन ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इत्यादि विषयों की जानकारी ग्रामसभा की महिलाओं तथा पुरुषों की दी गई।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र मौर्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गंगेश्वर पांडे एवं महाविद्यालय के प्रवक्तागण जे पी यादव, उमेश यादव, वीरेंद्र नाथ गिरी , वीरेंद्र भारती, बलराम चौधरी ,प्रशासनिक अधिकारी विनोद सिंह एवं कार्यालय अधीक्षक भूपेंद्र सिंह एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।