सिसवा बाजार-महराजगंज। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज सिसवा विकास खण्ड के ग्राम सभा परसिया पुल के चौराहे पर डॉक्टर मानव सिंह द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ध्वजारोहण ग्राम सभा सोफड़ा निवासी मारकंडेय जो दोनो पैर व एक हाथ से दिव्यांग है उनके द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे अब्दुल हामिद, रामबचन चौहान ,अब्दुल्लाह शेख, सरवर शेख, इमरान अहमद, इंद्रजीत गुप्ता, अलोक सोनी,डॉक्टर डेविड, हजरत भुवर,महेन्द्र पांडेय,फौजदार,अमित तिवारी अब्दुल रासीद आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।