मेरठ। मेरठ से एक युवक लापता हो गया, परिवार के लोग अपहरण का हल्ला मचाने लगे, पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज किया लेकिन पुलिस ने मोबाइल की आखिरी कॉल से छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ, पता चला कि जिस युवक के अपहरण का हल्ला मचा, वह पंजाब जाकर किन्नर बन गया है और कुछ अन्य किन्नर के साथ रह रहा है।
बताया जाता है कि तारापुरी निवासी युवक करीब एक माह पूर्व लापता हो गया, जिसके बाद युवक के भाई ने 30 सितंबर को लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी और अपहरण की आशंका जताई, इस घटना को लेकर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू करदी, पुलिस ने लापता के मोबाइल नंबर की आखिरी 10 कॉल को लेकर छानबीन शुरू की। इन कॉल में से एक नंबर युवक के दोस्त का ही था। दोस्त से बातचीत की तो चौकाने वाला खुलासा किया। बताया कि लापता होने से पहले युवक कई बार उसके सामने ही किन्नर बनने की बात कहता था। आखिरी बार जब बात हुई तो पंजाब में बता रहा था।
जांच कर रहे दरोगा हरिमोहन गौतम ने पंजाब पुलिस से संपर्क किया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने युवक के पंजाब के कुछ फोटो भी जुटा लिए हैं, जिसमें युवक किन्नर बना हुआ है और लड़कियों की तरह सूट पहने है। ये फोटो और वीडियो पुलिस ने लापता युवक के परिजनों को भी दिए हैं। हालांकि युवक ने वापस आने से इंकार कर दिया है।
एसपी सिटी, पीयूष सिंह ने कहा कि युवक लापता हुआ था और परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसकी लोकेशन पंजाब में पता कर ली है। युवक का किन्नर बनने की बात सामने आई है।