December 22, 2024
पलटी पुलिस की जीप, खौफ में अभियुक्त, दो दरोगा व तीन पुलिसकर्मी घायल

लखनऊपुलिस की जीप पलटने की बातों से अपराधी खौफ में आ जाते हैं, उनका गला सूखने लगता है, दो अभियुक्तों को लेकर दिल्ली जा रही पुलिस की जीप गुरुवार को पलट गई, इस जीप में दो दरोगा और 3 सिपाही बैठे थे जो घायल हो गए वही अभियुक्त खौफ में आ गये।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम बुधवार को दो अभियुक्तों को गोंडा से गिरफ्तार कर दिल्ली जा रही थी, पुलिस की जीप में दोनों अभियुक्तों के साथ दो दरोगा और तीन सिपाही बैठे हुए थे, दूसरी जीप में अन्य पुलिसकर्मी थे, दोनो जीप गुरुवार की सुबह चौबिया थानाक्षेत्र में थी कि अभियुक्तों वाली जीप का अगला पहिया फट गया और जीप पलट गयी।
इस हादसे में दो दरोगा व तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं दूसरी तरफ बैठे अभियुक्त खौफ में आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!