First friendship with girl student on Instagram, then did disgusting work
भोपाल। गौतम नगर इलाके में रहने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा Student से युवक ने पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से इंस्टाग्राम Instagram पर दोस्ती की, फिर दोनों मिलने लगे। एक दिन आरोपित युवक छात्रा के घर पहुंच गया और दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता ने एफआइआर दर्ज कराई है। हालांकि आरोपित अभी फरार है।
पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहती है। पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम पर मेहफूज नामक के युवक से हो गई थी। अप्रैल में मेहफूज उसे रास्ते में मिल गया। उसने दोस्ती का फायदा उठाते हुए किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने धटना का विरोध किया तो स्वजन और पुलिस ने इसकी श्किायत नहीं की थी। उसने छात्रा से माफी मांग ली थी।