December 3, 2024
पुलिसकर्मियों पर लगा महिला से छेड़छाड़ का आरोप, दो पुलिसकर्मी निलंबित

Policemen accused of molesting woman, two policemen suspended

कानपुर। कानपुर में रात में घर में घुसकर एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। इलाके में हाथापाई की सूचना मिलने पर दोनों सिपाही नौबस्ता थाना क्षेत्र के लालपुर चौराहे पर पहुंचे। हाथापाई एक सब्जी विक्रेता और एक व्यक्ति के बीच हुई, जो पुलिस को देखकर मौके से भाग गया।
कुछ देर बाद शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी सब्जी विक्रेता के घर में घुस गए और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।

महिला के शोर मचाने पर क्षेत्र के लोगों ने दोनों सिपाहियों का पीछा कर पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर कार्रवाई की जा रही है।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़िता आरोपी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!