December 4, 2024
पुलिसकर्मी पर मेहरबान हुई लक्ष्मी, रातों-रात हो गया करोड़पति

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची में तैनात एक पुलिसकर्मी पर श्लक्ष्मी माता्य मेहरबान हो गई। वह रातों-रात करोड़पति हो गया। उनके बैंक अकाउंट पर किसी अनजान शख्स ने 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। बकौल पुलिसकर्मी, उसने अपने बैंक अकाउंट में इतनी ज्यादा राशि कभी सपने में भी नहीं देखी थी। फिलहाल वह इतनी बड़ी रकम पचा नहीं पा रहा है।

मामला कराची के बहादुराबाद थाना का है। यहां तैनात जांच अधिकारी आमिर गोपांग रातों-रात करोड़पति बन गया। दरअसल, उसके खाते में किसी अज्ञात शख्स की ओर से 10 कोरड़ रुपये भेजे गए। जिसके बाद वह हैरान रह गए। आमिर गोपांग ने बताया कि उनके बैंक खाते में वेतन के साथ 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त जमा होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्हें उस पर विश्वास नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि इतना पैसा देखने की बात तो दूर रही मेरे खाते में कभी भी कुछ हजार रुपये से ज्यादा नहीं आए। उन्होंने कहा कि उनका बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया था और उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने ब्लॉक कर दिया था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के लरकाना और सुक्कुर में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई है। यहां तैनात पुलिस अधिकारियों को भी उनके बैंक खातों में बड़ी रकम मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!