December 23, 2024
पुलिसवाला निकला मोबाइल चोर, लोगों ने पकड़ किया जमकर धुनाई

पटना। यहां तो एक पुलिसकर्मी ही मोबाइल चोर निकला, पुलिसवाला जब मोबाइल छीन कर भाग रहा था कि हल्ला होने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया, यह सनसनीखेज घटना है पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत बिहार म्यूजियम के सामने की।

मिली जानकारी के मुताविब बीती शुक्रवार की रात लगभग 9ः30 बाइक सवार सिपाही ने झपट्टा मार कर एक युवक के हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगा, इसी दौरान शोर-शराबा करने पर लोगों ने मोबाइल छीन कर भाग रहे सिपाही की बाइक को गिरा दी, उसके बाद उसे पकड़कर जमकर धुनाई किया, बाद में पता चला आरोपी 25 वर्षीय प्रेम पांडे हैं उनके पिता सुरेंद्र पांडे बिहार पुलिस में सिपाही थे उनके आकस्मिक मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर प्रेम को बिहार पुलिस में नौकरी मिली थी, प्रथम दृष्टया प्रेम के पटना में महकमे में होने की बात सामने आई है उसके एक नाबालिक साथी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

मौके पर पहुंचे कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने दोनों आरोपियों को भीड़ के चंगुल से निकाला और थाने ले आए, जब तलाशी ली गई तो प्रेम की जेब से पुलिस की आईडी कार्ड निकला, पुलिस ने आरोपी की लग्जरी बाइक को जब्त कर लिया है।
आरोपी सिपाही इस कदर नशे में था कि उसकी आंखें नही खुल रही थी, वह कुछ बताने की स्थिति में भी नहीं था, माना जा रहा है कि प्रेम मोबाइल छापामारी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!