Police busted illegal arms factory, one arrested
सहारनपुर। पुलिस को बड़ी सफ़लता मिली है, थाना बड़गांव इलाके के गांव अम्बेहटा मोहन में ईदगाह के पास खाली पडे भट्टे में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही थी, पुलिस ने छापेमारी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे बरामद करने के साथ ही 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की छापेमारी में 10 निर्मित व 11 अर्द्धनिर्मित तमंचे, 14 जिन्दा कारतूस, 21 नाल, 08 नाल 12 बोर मसकट (पोनिया), 02 स्प्रिंग, 20 ट्रीगर, 19 हैमर, तमंचा बनाने के उपकरण व 01 कार वरना बरामद हुआ है।