Police interrogated four hundred and fifty miscreants, then the secret of murder was revealed
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने जोमैटो की डिलीवरी ब्वाय सुनील वर्मा की हत्या का राजफाश कर दिया है। पुलिस ने चार नाबालिगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने खाने का पार्सल छीनने के लिए हत्या की थी।
पुलिस उपायुक्त धमेन्द्र सिंह भदौरिया के मुताबिक मूलतरू भगौरा (राजगढ़) निवासी 20 वर्षीय सुनील पुत्र अमृतलाल वर्मा बर्फानी धाम कालोनी में रहता था। वह आनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो में डिलीवरी ब्वाय था। 28 जुलाई को सुनील स्कीम-78 से बिरयानी का पार्सल लेकर अरबिंदो अस्पताल के सामने करोलबाग कालोनी जा रहा था। एमआर-दस की सर्विस रोउ पर छह लोगों ने रोका और खने का पार्सल छीनने का प्रयास करने लगे। सुनील ने इसका विरोध किया तो एक नाबालिग ने गमछे से उसका चेहरा ढंक दिया और विशाल मेवाड़ा ने चाकू मार दिया। दो नाबालिगों ने पार्सल वाला बैग छीन लिया।
मामले में पुलिस ने पौने चार सौ बदमाशों से पूछताछ की तब जाकर हत्या करने वाले पकड़े गए। दो आरोपित विशाल पुत्र सेाहनलाल मेवाड़ा और अर्जुन पुत्र गंगाराम के पुलिस से बच कर भागने में हाथ-पैर भी टूट गए हैं। आरोपितों ने सुनील का पर्स भी लूटा था। जिसमें चार हजार रुपये रखे थे। लूटे गए रुपये, पर्स और बैग जब्ती के लिए पुलिस ने सभी आरोपितों को रिमांड पर ले लिया है।