Enamiya history-sheeter arrested in police encounter, stolen jewellery, cash, illegal arms and bikes recovered
बुलंदशहर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित/हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के आभूषण, नकदी, अवैध असलहा व बाइक बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम धमेड़ा रोड़ स्थित ब्रह्मानंद स्कूल के सामने बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चौकिंग कर रही थी कि उसी समय एक बाइक पर 01 संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त बाइक को तेजी से पीछे मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो बदमाश की बाइक धमेड़ा तिरथ गांव के चौराहे के पास असन्तुलित होकर गिर गयी जिस पर बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसको समय करीब रात्रि 22ः13 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान गौतम सिंह पुत्र प्रेमचंद उर्फ़ प्रेम चंद्र निवासी मोहल्ला ज्ञान लोक कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बदमाश के कब्जे से चोरी के आभूषण, नकदी, अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त गौतम सिंह द्वारा अपने दो अन्य साथियों 1- सुमित पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कुडवल बनारस थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर व 2- अजय पुत्र नेत्रपाल निवासी देवीपुरा प्रथम गली नं0-3 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर के साथ मिलकर दिनांक 23/06/2022 को मोहल्ला देवीपुरा प्रथम में कृष्णा पैलेस के पीछे एक मकान का ताला तोड़कर आभूषण, नकदी चोरी करने की घटना कारित की गयी थी इस घटना में संलिप्त अभियुक्त सुमित व अजय को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 22-07-2022 को चोरी किये गये 15,100 रुपये, 02 जोड़ी पाजेब सफेद धातु के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त गौतम सिंह लगातार फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त गौतम सिंह थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है
बरामदगी
चोरी किए गए 04 कंगन पीली धातु व 3530 रुपये नकद, 01 पैशन प्रो मोटर साइकिल बिना नम्बर, 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस।