महराजगंज। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा आज जनपद महाराजगंज के आगमन पर पत्रकारों से एक वार्ता में बताया गया कि मेरा मकसद जनपद महाराजगंज आगमन का मात्र इस पिछड़े जिले को जागरूक और जनता को उनके अधिकार के विषय में जनाने और बताने का कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा मेरे द्वारा गठित अधिकार सेना पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है। जिसके तहत तमाम लोग अपनी सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। तमाम तरह के अपने अधिकार केविषय में यहां आम नागरिकों कुछ पता नहीं है। साथ ही उन्होंने नगर निकाय चुनाव के संबंध में भी अपने प्रत्याशी उतारे जाने की बात कही। भ्रष्टाचार घोटाले के विषय में भी उन्होंने प्रकाश डाला। शिक्षा का निजीकरण और बढ़ती महंगाई। आने वाले समय में आम नागरिक महंगाई और लड़ेंगे। जीएसटी छापामारी के डर से तमाम दुकानें बंद रही। व्यापारियों को ज्यादा नुकसान हुआ। उस पर भी सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाकर समस्या को निस्तारित किया जाए। इस जिले के बॉर्डर से चीनी और खाद की तस्करी आज भी जारी है ।इस पर लगाम लगाया जाए।
इस दौरान जनपद महाराजगंज के अधिकार सेना के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार तिवारी मीडिया प्रभारी घनश्याम श्रीवास्तव के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।