मेरठ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर aजिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पैट्रॉल पदार्थो सहित सभी वस्तुओं के बढे दामों पर रोक लगाने की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने किया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव जीतने के लिये 137 दिनों तक पैट्रोल, डीजल, खाना बनाने की गैस व सीएनजी के दामों पर चुप रहती हैं और जैसे ही चुनाव जीत कर सत्ता में वापसी करती हैं तो पैट्रॉल, डीज़ल, गैस के दामों में प्रति दिन व्रद्धि कर भाजपा की उस नीति को साबित करती है,कि, लोगो को लूटो-अपना खजाना भरो । उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के शासन काल मे आम आदमी का जीना दुर्भर हो गया है, पेट्रोल व डीज़ल के दामों के बढऩे से प्रत्येक वस्तु के दाम अपने आप बढ़ जाते हैं।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्यरूप से प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, रंजन शर्मा, जगदीश शर्मा, माया प्रकाश, रिहान जकीउद्दीन, नफीस सैफी, सलीमुद्दीन शाह, वसीम अंसारी, सुमित विकल, यूसुफ अंसारी, नसीम सैफी, हरीश त्यागी, राकेश मिश्रा, विनोद सोनकर, रीना शर्मा, मुल्ला जी अशरफ, नईम राणा, पीटर हेरिशन, राहत अली, इकरामुद्दीन, इमरान अख्तर आदि मौजूद रहे।