December 22, 2024
प्यार का खौफनाक खेल: एक लड़की के दो दिवाने और दोनों ही दोस्त, एक ने दूसरे को रास्ते से हटाने के लिए उठाया खौफनाक कदम

Horror game of love: Two crazy and both friends of a girl, one takes a creepy step to get the other out of the way

बगहा। प्रेम प्रसंग में तरह तरह के मामले सामने आते है, हत्या तक की खबरे आती है, यहां भी ऐसा ही मामला समने आया है, थोड़ा चौकाने वाला जरूर है क्यों कि एक प्रेमिका के दो प्रेमी है और संयोग से दोनों प्रेमी दोस्त है, ऐसे में एक दोस्त ने अपने दोस्त को रास्ते से हटाने के लिए गला रेत दिया, दूसरे दोस्त की मौत तो नहीं हुई पर उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, यह मामला बगहा के पवारिया गांव का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बगहा थाना के पवारिया टोला निवासी 27 वर्षीय नबीउल्लाह पुत्र अब्दुल जब्बार और पटखौली थाना क्षेत्र के गोईती निवासी 24 वर्षी उमेश कुमार पुत्र शिवनाथ चौधरी की दोस्ती बहुत पुरानी है लेकिन दिनों दोस्त एक ही लडकी से प्रेम करते थे, हालांकि लड़की कहां की रहने वाली है और कौन है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है, दोनों दोस्तों के बीच शनिवार की देर रात्रि में एक लड़की को लेकर विवाद हो गया, ऐसे में अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उमेश कुमार ने नबीउल्लाह को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाला।

घायल युवक नबीउल्लाह ने बताया कि दोनों बाइक से आ रहे थे, वह गाड़ी चला रहा था और पीछे उसका दोस्त उमेश बैठा था, सोझी घाट के पास नरवल-बरवल सरेह में सुनसान रास्ता आया तो उमेश ने पीछे से बाल पकड़कर उसका गला रेत दिया, इस दौरान घायल युवक अपने आप को उमेश से बचाने का प्रयास करने लगा, जिसमें उमेश का हाथ कट गया।

बताया जाता है कि गला कटने के बाद भी नबीउल्लाह 3 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सक ने इलाज करते गले का ऑपरेशन किया वही उमेश भी पीछे से पहुंचा जहां उसका इलाज किया गया।

पटखौली थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं घायल नबीउल्लाह की स्थिति नाजुक है।
जानकारी के अनुसार उसे बेतिया से भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। इस मामले में डॉ विजय कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से वार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!