February 5, 2025
प्रदेश स्तर के मुकाबले में छात्रों ने दिखाया दमखम, जीता दिल

बांटने से बढ़ती है शिक्षाः डॉ. रफीउल्लाह बेग

सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर। एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर में आयोजित जलसा-ए-सीरतुन्नबी में प्रदेश स्तर पर मदारिसे अरबिया ग्रुप और स्कूल व कॉलेज ग्रुप के छात्रों के बीच मुकाबला हुआ। किरात (कुरआन पाठ), भाषण (तकरीर), इस्लामिक क्विज व नातिया मुकबले के जरिए छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जजों व उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। दूसरी तरफ दीनी तालीमी नुमाइश (धार्मिक शिक्षा प्रदर्शनी) के जरिए लोगों ने इस्लामिक तारीख को करीब से जानने की कोशिश की।

मदरसा अंजुमन इस्लामियां के प्रधानाचार्य डॉ. रफीउल्लाह बेग ने शिक्षकों व छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी अजीम दौलत है जिसे आप जितना खर्च करेंगे उतनी ही बढ़ती जाएगी। शिक्षा हमारे समाज के लिए बेहद जरुरी है, शिक्षा से ही इंसान का तरक्की होती है। शिक्षा से ही एक सभ्य समाज का निर्माण होता है और एक सभ्य समाज से ही बेहतर मुल्क का निर्माण होता है। यह छात्र हमारे मुल्क की धरोहर है और इन्हें संवारने का काम शिक्षकों को पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी से करना है। इस दौरान मुख्तार अहमद, डॉ. इस्तफा, नदीमुल्लाह अब्बासी, डॉ. वाहिद, मो. अमजद, मंजूर आलम, तारिक शफीक, रईस खां, नौशाद हुसैन, अनीस अहमद, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद इरफान खां, सैयद अबरार, वलीउल्लाह, इश्तियाक आदि मौजूद रहे।

इन्होंने जीता इस्लामिक क्विज मुकाबला
सानिया, मो. हिशाम अख्तर, जिक्रा फातमा, तस्मियां, मो. अनस, मो. शजर, फलक नाज़, सिद्दीका फातमा, मो. सफ़वान, मो. आजम, मारिया ने जीता।
नातिया मुकाबला
जिक्रा सगीर, हादिया सलीम, अनाया फातमा, इनाया जिबीलिया, अलफिशां आजम, जिकरा अफ़रोज़, तस्लीम अख्तर, आरज़ू जबीन, जिक्रा परवीन, हिबा जुवेरिया, जोया खातून, मारिया मुजीब, इफरा फातमा, मिन्नत जहां, अलीशा खातून ने जीता।
किरात मुकाबला
मो. उमर, हस्सान उमर, अबु हंजला, मो. अकीबुर्रहमान, मो. अव्वाब, मो. कासिम ने जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!