January 23, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

सिसवा बाजार-महराजगंज। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सिसवा नगर के राम मंदिर धर्मशाला में किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक व भाजपा नेता धीरज तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बेहद ही सराहनीय कार्य किया गया है इस विशेष दिन रक्तदान कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्रवासी उत्सुकता के साथ रक्तदान करने हेतु अधिक संख्या में पहुँचे, कुल 88 लोगों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष परदेशी रविदाश रहे, इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक धीरज तिवारी, भाजपा नेता नागेंद्र मल्ल, प्रमोद जायसवाल, राम अवध चौरशिया, गिरजेश जायसवाल, सुनील पाठक,मनोज केशरी, धनंजय दुबे, महेश चौरशिया, श्री राम शाही, सन्नी दुबे, हरिकिशुन कुशवाहा, सभासद अनूप मद्धेशिया, अभिमन्यु चौरशिया, जितेंद्र सिंह, सूरज पांडेय, विपिन तिवारी, मुकेश प्रजापति, विवेक तिवारी, अनमोल, संजय खटीक, प्रदीप मद्धेशिया, प्रभात सर्राफ, अमन मणि, गौरव पांडेय, अनुज पांडेय, राजू गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!