वाशिंगटन । अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट हाउस का दौरा कर डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी विमेंस लीडरशिप फोरम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से खास बातचीत की। इस साक्षात्कार के दौरान समान वेतन को लेकर अभिनेत्री का दर्द भी छल्का। उन्होंने बताया कि उनके 22 साल के करियर में यह पहली बार है जब उन्हें मर्दों के बराबार फीस मिल रही है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद, प्रियंका चोपड़ा ने वाशिंगटन में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के महिला नेतृत्व मंच में एक सत्र का संचालन किया। एक वैश्विक आइकन, प्रियंका, अंतरराष्ट्रीय नियमों को हासिल करने के बाद से अपने क्षितिज का विस्तार कर रही है।
फिल्मों में अपने प्रयासों से लेकर विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों से जुड़े रहने तक, अभिनेत्री ने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है। वहीं, वाशिंगटन डीसी, खास तौर से व्हाइट हाउस की अपनी जर्नी की कुछ झलकियां शेयर करने के लिए अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज को लिया। उन्होंने वाशिंगटन मॉन्यूमेंट की एक तस्वीर, व्हाइट हाउस के अंदर की एक झलक और उनके पास मौजूद एक बेवरेज को शेयर किया, जिस पर राष्ट्रपति की मुहर थी। इस बीच, निक जोनास ने एक तस्वीर शेयर की कि कैसे वो और बेटी मालती न्यूयॉर्क में एक साथ अपना समय बिता रहे हैं। उन्होंने अपने दिन की पिकनिक से दोनों की एक तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया, डैडी बेटी एडवेंचर्स इन एनवाईसी ।