December 23, 2024
प्रेमिका का रिश्ता हो गया तय, गुस्साये प्रेमी ने अश्लील फोटो कर दिया वायरल, फिर जाने क्या हुआ

शादी का दबाव बनाकर आरोपी युवक ब्लैकमेल करने लगा

रुड़की । किशोरी के प्रेमी ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर दिए। फोटो वायरल होने पर किशोरी का रिश्ता टूट गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि नाबालिग पुत्री कि सोशल मीडिया पर शोएब से जान पहचान हुई थी। शोएब ने पुत्री को बहला-फुसलाकर मिलना जुलना और बातचीत शुरू कर दी। कई बार घर आकर पुत्री के साथ अश्लील फोटो भी लिए। परिजनों ने इस बीच पुत्री का रिश्ता रामपुर निवासी युवक से तय कर दिया। उसके बालिग होने पर शादी की जानी थी।

प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

आरोप है कि शादी का दबाव बनाकर आरोपी युवक पुत्री को ब्लैकमेल करने लगा। विरोध पर पुत्री के अश्लील फोटो व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। पुत्री के अश्लील फोटो मंगेतर के परिजनों तक पहुंच गए। जिसके बाद मामला दोनों पक्षों के परिजनों तक पहुंच गया और रिश्ता टूट गया।

इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आईटी ऐक्ट समेत विभिन्न धाराओं में शोएब पुत्र नूर आलम निवासी जौरासी जबरदस्पुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!