April 23, 2025
महराजगंज की बड़ी खबरः फोरलेन निर्माण की तैयारी तेज, लगने लगे लाल निशान, मचा हड़कम्प

रायबरेलीप्रेमिका की शादी तय होने के बाद बौखलाए प्रेमी ने उसके घर पर पहुंचकर जमकर तांडव किया है। आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के घर पर फायरिंग भी की है और प्रेमिका के पिता को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।

गांव की रहने वाली एक लड़की का क्षेत्र के गांव सिद्धा का पुरवा निवासी अजय सिंह से प्रेम संबंध चल रहा था। इधर लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी। 10 मई को उसकी बारात आने वाली है। प्रियंका की शादी तय होने के बाद उसका प्रेमी आपे से बाहर हो गया । सोमवार की सुबह अपने साथियों के साथ वह लड़की के घर पर पहुंच गया और वहां पर जमकर तांडव किया है। कई घंटे तक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पर बवाल करता रहा। इस बीच पूरा गांव तमाशा देखता रहा।

लड़की की मां का आरोप है कि उसने उसके घर पर चढ़कर फायरिंग की है। यही नहीं लड़की की पिता को तलाश रहा था। उसने यह भी धमकी दी है कि यदि उन्होंने बेटी की शादी की तो वह उसके पिता को गोली मार देगा। इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे परिजनों ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोतवाल संजय कुमार सिंह का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके युवक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!