Girlfriend secretly reached lover’s house, said – get married or else I will give my life
गोरखपुर। प्यार के अलग-अगल किस्से समय-समय पर देखने को मिलते है, प्यार पाने के लिए चाहे लड़की हो या लड़का कुछ भी करने को तैयार हो जाते है, उन्हे अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरना पड़े तो वह भी हद पार कर जाते है, ऐसा ही एक मामला पिपराइच में सामने आया है, जहां एक नाबालिग कक्षा 9 की छात्रा चुपके से रात अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी और प्रेमी के माता-पिता से साफ कहा कि बेटे से शादी करवाओ नहीं तो उन्हीं के घर में जान दे दूंगी।
बात यही तक नही रहा, जब प्रेमी के घरवालों के शादी करने से मना किया तो गुस्से में छात्रा एक कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर फंदा लगाकर जान देने की धमकी देने लगी, यह प्रेमी के घर वालों के हाथ-पांव फूलने लगे और तत्काल पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पिपराइच पुलिस ने पहले बाहर से मनाने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी तो दरवाजा तोड़कर किसी तरह छात्रा को कमरे से बाहर लाई और अपने साथ थाने ले गई, फिर समझा बुझाकर छात्रा को उसके माता पिता के साथ भेज दिया।
यहा मामला है पिपराइच इलाके की, यहां एक 15 वर्षीय छात्रा जो 9वीं में पढ़ती है, उससे और पड़ोस में रहने वाले एक युवक से पिछले एक साल से प्यार करते थे, इतना ही नही दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन जब इस बात की जानकारी दोनों के घर वालों को हुई तो दोनों परिवार इस शादी के खिलाफ थे, इधर प्रेमी को उसके घरवालों ने बाहर कमाने भेज दिया, जिसके बाद छात्रा उससे मिल नहीं पा रही थी।
अपने प्यार को पाने के लिए छात्रा चुपके से मंगलवार की रात अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी और प्रेमी के माता-पिता से साफ कहा कि बेटे से शादी करवाओ नहीं तो उन्हीं के घर में जान दे दूंगी, इधर सूचना मिलते ही मौके पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पहुंची दरोगा एके सिंह ने कमरे के बाहर से छात्रा को समझाया लेकिन न मानने पर दरवाजा तोड़कर उसे थाने ले गई और फिर वहां काउंसलिंग कराई, फिर समझा बुझाकर छात्रा को उसके माता पिता के साथ भेज दिया।