December 18, 2024
फादर्स डे पर पहुंचे वृद्धा आश्रम, वस्त्र और खाने-पीने का दिया सामग्री, हाल-चाल भी लिया

कसया-कुशीनगर। वृद्धा आश्रम कसया के रविवार को फादर्स डे के अवसर पर एचडीएफसी बैंक गोरखपुर व कसया शाखा के कर्मचारियों व युवाओं ने वृद्धजनों को वस्त्र और खाने पीने का सामग्री दिया गया और उनके साथ बैठकर उनके दिनचर्या के बिषय में जानकारी प्राप्त किया और उनको बीच पहुंच कर सभी लोगों ने बहुत अनुभव और उनके समस्या को जाने।

बता दें कि उक्त कस्बे में संचालित वृद्धा आश्रम में लगभग 40 वृद्धजन रहते हैं जो अपनो से परेशान होकर यहां रहकर अपने जीवन को काट रहे हैं हमेशा इनके बीच पहुंच कर बैक के कर्मचारी व युवाओं ने उनके दिनचर्या के लिए कुछ न कुछ सहयोग करते हैं।
इस दौरान भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने बुजुर्गाे को अच्छी सेवा करने की जरूरत है जो अपने माता-पिता का सेवा नहीं कर सकता है वह कभी सफल नहीं हो सकता है।

इस दौरान दीपक नरायन मिश्रा, सत्यप्रकाश राव, बृजेश मिश्रा, डिम्पल पांडेय, मनीष कुमार, बिनोद कुमार, अभिनव, आनन्द, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!