December 5, 2024
बच्चों को तेजी से चपेट में ले रहा Adeno वायरस, 19 की मौत; CM ने दी मास्क लगाने की सलाह

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में एडीनोवायरस के लगातार बढ़ रहे केसों को लेकर बच्चों को मास्क लगाने की हिदायत दी है। मुख्यमंत्री ने उद्देश्य दिया कि बच्चे हमेशा मास्क लगाकर रखें। प्रदेश में संक्रमण से 19 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं 13 बच्चे बीमार है।

इस बीच मुख्यमंत्री बनर्जी ने सलाह दी कि सावधानी बरतें जरूरी होने पर ही बच्चों को घर से बाहर निकाले और मास्क पहनकर रखें। जानकारी के अनुसार एडीनोवायरस के चलते बच्चे संक्रमण का शिकार हो सकते हैं, जिससे शरीर में दर्द हो सकता है। बुखार आ सकता है और उन्हें सांस लेने जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

बनर्जी ने कहा कि किसी भी बच्चे में सर्दी के लक्षण पाए जाते हैं या फिर खांसी आती है तो उसे तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और जरूरी लगे तो भर्ती कराना चाहिए। फिलहाल देश भर में तेजी से मौसम बदल रहा है, जिसके चलते लोग वायरल फीवर जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। लेकिन एडीनोवायरस ने चिंताएं बढ़ा दी हैं, जो खासतौर पर बच्चों को ही चपेट में लेता है।

फिलहाल बंगाल में हालात ऐसे हैं कि शिशु अस्पतालों में बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं। इनमें से ज्यादातर बच्चे एडीनोवायरस से ही पीड़ित हैं। प्रशासन ने हर जिले में हेल्थ डिपार्टमेंट और सीएमओ को आदेश दिया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी जरूरी इंतजाम की कमी न रहने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!