December 23, 2024
बच्चों को सुयोग्य व स्वस्थ नागरिक बनाने का स्काउटिंग से अच्छा कोई प्लेटफार्म नही: हरिश्चंद्र श्रीवास्तव

There is no better platform than scouting to make children fit and healthy citizens: Harishchandra Srivastava

महराजगंज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स प्रादेशिक प्रधान केंद्र लखनऊ के तत्वाधान में जिला संस्था महराजगंज में आयोजित 7 दिवसीय राज्यपुरस्कार स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर/ निपुण प्रशिक्षण शिविर साधुशरण भारद्वाज इंटर कॉलेज बेलवा काजी में मंगलवार को सर्व धर्म प्रार्थना के बाद समापन हुआ , समापन के पूर्व संध्या पर वृहद शिवराग्नि (ग्रैंड कैम्पफ़ायर) का आयोजन हुआ। जिसके मुख्यातिथि सीओ सदर अजय सिंह चौहान व विशिष्ठ अतिथि जिला सचिव संजय मिश्रा रहे।

स्काउटिंग विधा के अनुसार विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था स्काउट गाइड संस्था का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया । बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत किया, समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव संजय मिश्रा ने कहा स्काउटिंग एक ऐसी संस्था है जो निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए समय समय पर जनपद व देश मे अपना योगदान देते रहती है,यह स्काउट गाइड राष्ट्रीय स्तर पर नही अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे। वही प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित स्काउट गाइड ने अतिथियों को जुलु डान्स, देश भक्ति, व भारत की बेटी, डांडिया व अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन विभोर कर दिया।

पूर्व सहायक निदेशक व हेड क्वार्टर आयुक्त(ट्रेनिंग) हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने समस्त अभिवावकों को बताया की बच्चों को सुयोग्य व स्वस्थ्य नागरिक बनाने का स्काउटिंग से अच्छा कोई प्लेटफार्म नही है, यह वही बच्चे जो देश के भविष्य है । सीओ सदर से कहा कि यह बच्चे जब यूनिफॉर्म में मिले तो इनका मार्गदर्शन अवश्य करे। मुख्यातिथि सीओ सदर अजय सिंह ने कहा मेरा सौभाग्य रहा कि इतने महत्वपूर्ण व बड़े कार्यक्रम जो कि विस्वव्यापी हे उसमे आया, बच्चों की ऊर्जा व उत्साह देखने को मिला इनसे में बहुत कुछ सिख कर जा रहा हु। जीससे में भी उसी उत्साह व ऊर्जा से में समाज के लिए काम करू, जैसे बच्चे देश व समाज के लिए कर रहे है।

कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार ने किया। प्रशिक्षण शिविर में कुल 116 स्काउट गाइड प्रतिभाग किये।
इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर रामनरायन खरवार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त दीनदयाल शर्मा, केशव तिवारी, शशांक गुप्त, उमेश गुप्ता,दुर्गेश उपाध्याय, रोहन यादव, अभिषेक यादव, रितिक, गाइड कैप्टन तन्नू गुप्ता, ममता मौर्य, सीमा मौर्य, प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!