April 23, 2025
बड़ा हादसा: खड़ी ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

जशपुरछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां सड़क किनारे खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार स्कॉर्पियों पीछे से टकराई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। जब हादसा हुआ तो जोर के धमाके जैसी आवाज भी आई। मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। चरखापारा निवासी विपिन खलखो (40) शुक्रवार को अपने बेटे का इलाज कराने के लिए जशपुर पहुंचा। वह मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। स्कॉर्पिंयों में उसके साथ पत्नी व बच्चे सहित 6 लोग सवार थे। विपिन खलको अपने बच्चे का इलाज कराने के बाद वापस लौटते समय इनकी स्कॉर्पियों नेशनल हाइवे 43 पर खड़ी केप्शूल ट्रक से टकरा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!