December 23, 2024
बदले जा रहे है 2000 रुपए के नोट, तो जाने क्या-क्या करना होगा बैंक मे

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक RBI ने ₹2000 के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा कर दी है, जबकि बैंकों को सलाह दी है कि वह तत्काल प्रभाव से ₹2000 के नोट बैंक जारी करना बंद कर दें, हालां कि ₹2000 नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

बड़ी खबरः RBI का बड़ा फैसला, ₹2000 के नोट पर लगी रोक, बैंक से बदलने का मिलेगा मौका

जानकारी के अनुसार क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने फैसला लिया है और ₹2000 के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है।

RBI’s big decision, ₹ 2000 note banned, will get chance to change from bank

बड़ी खबरः RBI का बड़ा फैसला, ₹2000 के नोट पर लगी रोक, बैंक से बदलने का मिलेगा मौका

2016 में जारी हुआ था ₹2000 का नोट
आरबीआई ने नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद इन नोटों को जारी किया था, उस समय ₹500 और ₹1000 के नोट चलन से हटाए गए थे और नए ₹500 कि व ₹2000 के रुपए को चलन में लाया गया था।

बड़ी खबरः RBI का बड़ा फैसला, ₹2000 के नोट पर लगी रोक, बैंक से बदलने का मिलेगा मौका

23 मई से शुरू होगी बैंक में नोट बदलने की प्रक्रिया
₹2000 के बैंक के नोटों को 23 मई से किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते है, एक बार में ₹20000 मूल्य के ₹2000 के नोट बदले जा सकते है, यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी 30 सितंबर 2023 तक खत्म होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!