सिसवा बाजार-महराजगंज। सरकार मनरेगा MANREGA में घोटाले को रोकने के लिए भले ही तमाम प्रयास करें लेकिन छेद करने वाल पीछे नही है, सिसवा विकास खण्ड के एक ग्राम सभा में गजब का खेला हो रहा है, ऐसा नही कि कोई छुपा हुआ है और कोई देख नही सकता, यह खेला हो रहा है फोटो अपलोड का, काम कोई और फोटो कहीं और का लगा कर इस खेल का अंजाम दिया जा रहा है।
यह सनसनी खेल मामला सिसवा विकास खण्ड के ग्राम चनकौली का है जहां मनरेगा में मजदुरी के दौरान हो रहे कार्य की जगह दूसरी फोटो अपलोड कर खेल को अंजाम दिया जा रहा है।
सरकारी आदेश के अनुसार मनरेगा से जो भी मजदूरी के कार्य होंगे हर रोज वहां का मजदूरों के साथ फोटो अपलोड करना है लेकिन चनाकौली मे बड़े खेला का मामला सामने आया है, सरकारी वेवसाइट पर जो देखने को मिला काफी चौकाने वाला है,
वेवसाइट के अनुसार यहां दिनांक 23-04-2023 यानी आज रविवार को मनरेगा से मस्टरोल संख्या 626, 628, 629, 630 व 631 पर दस-दस मजदूरों यानी कुल 50 मजदूरों से जय किशुन के खेत से खेखड़ा नाला तक नाला खुदाई का कार्य किया जा रहा है, नियमानुसार उस मस्टरोल पर दर्ज मजदुरों का कार्य करते हुए फोटो अपलोड होना है लेकिन जो फोटो अपलोड किया गया है वह फोटो कार्यस्थल का नही बल्कि किसी सड़क के निर्माण का है और मजदुरों की संख्या का पता ही नही चल सकता, यह एक मस्टरोल के साथ नही हुआ है बलिक आज रविवार को जो मस्टरोल संख्या 626, 628, 629, 630 व 631 पर कार्य करते दिखाया गया है उन सभी मस्टरोल के साथ अपलोड फोटो को देखने से पता चलता है।
इस सर्न्भ में खण्ड विकास अधिकारी से बात करने का प्रयास किया लेकिन बात नही हो सकी, वैसे यहां जांच हो तो इस तरह के चल रहे बड़े खेल का खुलासा होगा।