February 5, 2025
बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, दारोगा व कॉन्स्टेबल घायल

The miscreants hit the police car, the constable and the constable were injured

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर रहे तीन बदमाशों ने अपनी कार से पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार कर दरोगा और कॉन्स्टेबल को घायल कर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत प्रातः पीआरवी 2647 कासना से पलवल की ओर जाने वाले पेरिफेरल पर गश्त कर रहे थे। तभी एक डस्टर कार में सवार 3 व्यक्तियों को हाइवे पर खड़े ट्रक से तेल चोरी करते हुये देखा गया।

पीआरवी ने जब इनको पकडऩे का प्रयास किया तो तीनों ने पीआरवी को टक्कर मार दी जिसमें दरोगा विश्राम सिंह और कांस्टेबल यशपाल सिंह घायल हो गए। इसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस को बदमाशों की गाडी में 6 गैलन मिले हैं जिसमें 5 खाली गैलन व एक गैलन में 50 लीटर तेल व तेल निकालने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित कर दी गयी है। पुलिस ने कहा कि शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!