
लखीमपुर खीरी। यहां हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए पहले हत्यारे को वकील की मदद से रिहा करवाया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। बेटे का हत्यारा शख्स का एक नजदीकी रिश्तेदार था।
Revenge fire: Father got bail for son’s killer, then shot 3 bullets in his head
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मितौली इलाके में एक 50 वर्षीय किसान के 14 वर्षीय बेटे की हत्या उसकी पत्नी और एक करीबी रिश्तेदार ने की थी। शुक्रवार रात 47 वर्षीय शत्रुध्न लाला के सिर में तीन गोलियां मारी गईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार काशी की पत्नी ने 2021 में लाला की मदद से अपने ही बेटे जितेंद्र की हत्या कर दी थी। जब लड़के ने दोनों को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। उस समय 50 वर्षीय किसान एक अलग मामले में जेल में था।
पुलिस ने कहा कि महिला और लाला को बाद में नाबालिग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन काशी हमेशा अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहता था। माना जा रहा है कि दिसंबर 2022 में जेल से बाहर आने के बाद, काशी ने एक वकील को काम पर रखकर लाला की जमानत सुनिश्चित की। लाला को अप्रैल के पहले सप्ताह में जमानत मिल गई थी और तभी से काशी उसे मारने के लिए मौके की तलाश में था।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले में काशी के खिलाफ सबूत बरामद किए हैं। काशी खीरी जिले में बंद था और एक स्थानीय विवाद में 2020 हुई हत्या के मामले में सह-आरोपी था। साल 2021 में उसका 14 साल का बेटा जितेंद्र अचानक घर से गायब हो गया। कुछ दिन बाद उसका शव नदी के किनारे पड़ा मिला था। पुलिस को लगा कि शायद जितेंद्र की मौत डूबने की वजह से हुई, इसलिए कोई मामला नहीं दर्ज किया गया।