February 24, 2025
भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या

लखीमपुर खीरी। यहां हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए पहले हत्यारे को वकील की मदद से रिहा करवाया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। बेटे का हत्यारा शख्स का एक नजदीकी रिश्तेदार था।

Revenge fire: Father got bail for son’s killer, then shot 3 bullets in his head

बदले की आगः पिता ने बेटे के हत्यारे को दिलाई जमानत, फिर सिर में मारी 3 गोलियां

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मितौली इलाके में एक 50 वर्षीय किसान के 14 वर्षीय बेटे की हत्या उसकी पत्नी और एक करीबी रिश्तेदार ने की थी। शुक्रवार रात 47 वर्षीय शत्रुध्न लाला के सिर में तीन गोलियां मारी गईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार काशी की पत्नी ने 2021 में लाला की मदद से अपने ही बेटे जितेंद्र की हत्या कर दी थी। जब लड़के ने दोनों को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। उस समय 50 वर्षीय किसान एक अलग मामले में जेल में था।

पुलिस ने कहा कि महिला और लाला को बाद में नाबालिग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन काशी हमेशा अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहता था। माना जा रहा है कि दिसंबर 2022 में जेल से बाहर आने के बाद, काशी ने एक वकील को काम पर रखकर लाला की जमानत सुनिश्चित की। लाला को अप्रैल के पहले सप्ताह में जमानत मिल गई थी और तभी से काशी उसे मारने के लिए मौके की तलाश में था।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले में काशी के खिलाफ सबूत बरामद किए हैं। काशी खीरी जिले में बंद था और एक स्थानीय विवाद में 2020 हुई हत्या के मामले में सह-आरोपी था। साल 2021 में उसका 14 साल का बेटा जितेंद्र अचानक घर से गायब हो गया। कुछ दिन बाद उसका शव नदी के किनारे पड़ा मिला था। पुलिस को लगा कि शायद जितेंद्र की मौत डूबने की वजह से हुई, इसलिए कोई मामला नहीं दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!