January 22, 2025
नशीली दवाओं के कारोबारी दोनो भाईयों पर DIG ने घोषित किया 50 हजार का इनाम

Bike riding miscreants shot Pradhan’s brother, condition critical

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र सरोखनपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक मोबाइल फोन दुकानदार को सामान खरीदने पर पैसा मांगने की वजह से गोली मार दी। बदमाशों की गोली का शिकार व्यक्ति गांव के प्रधान चंदन कुमार त्रिपाठी का भाई है।

पुलिस ने आज गुरुवार को बताया कि कल देर रात हुयी इस वारदात में घायल दुकानदार को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया। अधिक रक्तस्राव होने के कारण चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार जिले में बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर बाजार स्थित शरद त्रिपाठी की मोबाइल फोन की दुकान है। बुधवार रात लगभग 09.30 बजे बाइक सवार कुछ लोग आये और अपने मोबाइल फोन में स्क्रीन गार्ड लगवा कर बिना पैसा दिए जाने लगे। दुकानदार ने पैसा मांगा तो वह लोग दुकानदार को गाली गलौज देते हुए गोली मार दी। हौसला बुलंद बदमाश दुकानदार को गोली मारकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घायल व्यक्ति को आनन फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!