अमरोहा। अमरोहा में एक लड़के की उंगलियों में चोट तब लगी जब वह किसी से फोन पर बात कर रहा था और उसी वक्त उसका मोबाइल हाथ में फट गया।
हिजामपुर गांव के निवासी हिमांशु ने कहा, जब मैं कॉल कर रहा था तो मेरे मोबाइल फोन में आग लग गई। इसमें मेरी उंगली जख्मी हो गई। मैंने अगस्त में अमरोहा से मोबाइल खरीदा था। उसने कहा कि, उसने चार महीने पहले ही मोबाइल खरीदा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।