November 21, 2024
बापूधाम एक्सप्रेस का सिसवा में हुआ ठहराव, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Bapudham Express halted at Siswa, Union Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary flagged off

सिसवा बाजार-महराजगंज। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं0 12538/12537 बनारस मुजफ्फरपुर-बनारस बापूधाम एक्सप्रेस को छः माह के लिए प्रायोगिक आधार पर ठहराव दिनांक 05 सितम्बर 2022 से अगली सूचना तक सिसवां बाजार स्टेशन पर दिया जा रहा है।

इस अवसर पर आज सिसवां बाजार स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी के कर कमलों द्वारा गाड़ी सं0 12538 बनारस मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी ने अपने सम्बोधन में बापूधाम एक्सप्रेस को महाराजगंज के सिसवां बाजार स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा इसके पूर्व यह गाड़ी महाराजगंज जिले से गुजरती थी किन्तु जिले के किसी भी स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं था । महाराजगंज जिले के सिसवां बाजार स्टेशन पर बापूधाम के ठहराव से न सिर्फ सिसवां बाजार के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि महाराजगंज जिले के 20 लाख लोगों को भी अब बनारस,गोरखपुर,मोतिहारी एवं मुजफ्फरपुर जाने आने में बहुत सुविधा होगी । विशेष रूप से महाराजगंज से इलाज,शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे ।

इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (आपरेशन) एसपीएस यादव ने बताया की यात्रियों की माँग एवं महाराजगंज के माननीय सांसद एवं केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं0 12538 बनारस मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस को महाराजगंज जिले के सिसवां बाजार स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है ।
उन्होंने बताया की दिनांक-05.09.2022 से अगली सुचना तक गाड़ी सं० 12538 बनारस दृमुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस गोरखपुर से रवाना होकर 13:00 बजे सिसवां बाजार स्टेशन पहुँचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 13:02 बजे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी । इसी क्रम में दिनांक-06.09.2022 से अगली सुचना तक गाड़ी सं०12537 मुजफ्फरपुर-बनारस बापूधाम एक्सप्रेस बगहाँ से रवाना होकर 00:25 बजे सिसवां बाज़ार पहुँचेगी और दो मिनट ठहराव के पश्चात 00:27 बजे बनारस के लिए रवाना होगी । उन्होंने बताया इस गाड़ी के ठराव से सिसवां बाज़ार समेत आस-पास की जनता को भी मुजफ्फरपुर,बनारस एवं गोरखपुर महानगरों तक सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (आपरेशन) एसपीएस यादव, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अजय कुमार सुमन, सहायक मण्डल इंजीनियर ऋषि श्रीवास्तव समेत रेलवे अधिकारी कर्मचारी, सुरेश रूंगटा, प्रमोद जायसवाल,बड़हरा महंत जी, रामनारायण जायसवाल, ज्योतिष मणि, धीरज पटेल, धीरज तिवारी, अमित अंजन, सुधाकर पटेल, जय प्रकाश भलोटिया, जितेंद्र बहादुर सिंह,दीपक चौधरी, कन्हैया लाल अग्रवाल, अरुण पटेल, लक्ष्मण तुलस्यान, रणधीर सिंह, लल्ले सिंह, भोरिक यादव, राम अवध चौरसिया, गोविंद, राजू, योगेश जायसवाल, हासिम अंसारी, जितेन्द्र वर्मा तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!