Scouting a special way to enrich the life of children: Harishchandra Srivastava
महराजगंज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स प्रादेशिक प्रधान केंद्र लखनऊ के तत्वाधान में जिला संस्था महराजगंज में 7 दिवसीय राज्यपुरस्कार स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर/ निपुण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन साधुशरण भारद्वाज इंटर कॉलेज बेलवा काजी महराजगंज में किया गया है जिसके चौथे दिन बीपी सिक्स व झंडारोहण के बाद स्काउट गाइड को प्राथमिक सहायता , बैंडेज, मैपिंग, स्ट्रेचर डील, पायनियर की विशेष गांठे, यूनिफॉर्म, चोट, मोच , जलना, टेंट बनाना रहना इत्यादि के बारे प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी।
पूर्व सहायक निदेशक व हेड क्वार्टर आयुक्त(ट्रेनिंग) हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने स्काउटिंग के मूलभूत सिद्धांतो से सभी को अवगत कराते हुए यह बताया की बालकों के जीवन को संस्कारित करने का एक विशिष्ट माध्यम स्काउटिंग है जो उन्हें एक सुयोग्य नागरिक बनाने में अहम माध्यम है । जिला संगठन कमिश्नर ने बताया कि जनपद के विभन्न विद्यालय के स्काउट गाइड आये है, आपदा व उनके जीवन सम्बंधित चीज़ों की जानकारी दी जाती, यह प्रशिक्षण कैम्प है इसके बाद यह लोग टेस्ट कैम्प में जाएंगे, इसमे तृतीय सोपान के बाद बच्चे प्रतिभाग करते है।
इस कार्यक्रम में हेड क़वाटर कमिश्नर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट दीनदयाल शर्मा, जिला संगठन कमिश्नर राम नरायन खरवार, उमेश गुप्ता, ओंकार चौधरी, शशांक गुप्त, दुर्गेश उपाध्याय, सोनू नायक, रितिक अग्रहरि, रोवर्स तन्नू, रोहन यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।