Bihar: Nitish took oath as Chief Minister for the 8th time, Tejashwi became Deputy CM for the second time, took oath
पटना। जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने राजभवन में आज 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी दूसरी बार डिप्टी सीएम की शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल फागू चौहान ने दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पटना स्थित राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने आज बुधवार की दोपहर में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, महागठबंधन की नई सरकार में मंत्रिपरिषद का गठन बाद में किया जाएगा। शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे। पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनके बेटे तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव की पत्नी समेत आरजेडी के कई बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।