December 22, 2024
बीजेपी विधायक की गाड़ी गिरी 30 फीट गहरी खाई में, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

BJP MLA car fell into 30 feet deep gorge, hospitalized in critical condition

सतारा। महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुणे-पंढरपुर मार्ग पर बीती रात मालथन के पास भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में विधायक जयकुमार गोरे समेत चार लोग घायल हुए हैं। विधायक को रिब फ्रैक्चर (पसली) हुआ है और उनके साथ मौजूद दो लोगों को गंभीर चोट आई है। एक और व्यक्ति को हल्की चोट आई है।

हादसा शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे हुआ। जब संतुलन खोने के बाद उनकी एसयूवी खाई में जा गिरी। घायल विधायक का पुणे के रूबी अस्पताल में इलाज चल रही है। हादसे में जो गंभीर घायल हुए हैं उन्हें बारामती रेफर किया गया है।

दरअसल, बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे चार लोगों के साथ एसयूवी से दहिवाडी गांव जा रहे थे। पुणे-पंडरपुर रोड पर फलटन कस्बे से गुजरने के दौरान श्मशान घाट के पास अचानक से उनकी कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!