December 23, 2024
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति व अभिनेता विक्की कौशल को मिली धमकी, मामला दर्ज

Bollywood actress Katrina Kaif and her husband and actor Vicky Kaushal received threats, case registered

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति व अभिनेता विक्की कौशल को सोशल मीडिया मंच पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर धमकी दी है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विक्की कौशल ने शिकायत की कि एक व्यक्ति ने उन्हें और उनकी पत्नी को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर धमकी दी है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर सांताक्रूज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506-2 और 354-डी के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभी तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अधिकारी ने कहा, हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है और उस व्यक्ति के बारे और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!