December 24, 2024
भटहट के ग्राम पंचायत बैलों में मदरसा अल हम अहले सुन्नत में 15 अगस्त को हुआ झंडारोहण

भटहट-गोरखपुर। विकासखंड भटहट के ग्राम पंचायत बैलों में संचालित 25 वर्षों से मदरसा अल हम अहले सुन्नत में 15 अगस्त को झंडारोहण भटहट के पटेल इंटरमीडिएट कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

स्वाधीनता दिवस के 75 वे सालगिरह को शासन द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने का उद्देश्य भी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा मदरसे के बच्चों को बताया गया। बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, तरह-तरह के स्लोगन और नारों का लगना, छात्रों का उत्साह, स्वाधीनता दिवस के राष्ट्रीय पावन पर्व में देखा गया। झंडारोहण के बाद छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन। पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम एक अन्य मदरसे के सदर मोहम्मद हनीफ तथा बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक मोहम्मद उमर अंसारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना मकसूद आलम प्रबंधक खैरुल्लाह के अलावा सभी टीचर उपस्थित रहे। जिसमें चंद्रपति प्रसाद नसरुल्लाह अंसारी मौलाना तौहीद साहब व मास्टर अहमद रजा एवं आधुनिक टीचर मेहताब अहमद व अध्यापक हकीमुल्लाह टीचर तैयब अली व रामाश्रय प्रसाद तथा math और science के टीचर alhamd Hussain की उपस्थिति सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!