December 22, 2024
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 44वां स्थापना दिवस

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के विवेकानंद नगर बूथ संख्या 380 पर आज भाजपा BJP के 44वां स्थापना के अवसर झंडा लगाकर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया।

भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एसटी मोर्चा धर्मनाथ खरवार ने कहां की भारतीय जनता पार्टी स्थापना समाज एवं देश का विकास लिए हुआ था जिस जिस राज्यों में भाजपा की सरकार है एवं केंद्र में मोदी जी की सरकार इन सरकारों द्वारा अंतिम पैदान पर खड़ा व्यक्ति विकास हर सम्भव किया जा रहा है जनता के हर मुद्दों पर सरकार काम कर रही है चाहे बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना हो चाहे गुंडे माफियाओं से प्रदेश और देश को मुक्त कराना हो हर निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार मजबूती से काम कर रही है।

अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री राकेश कनौजिया व पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री मदन राजभर ने कहा कि आज हमारी गौरव की बात है 6 अप्रैल 1980 में पार्टी का गठन हुआ और आज 44 वर्ष पूर्ण कर रही है, इस अवसर पर आज महसूस हो रहा है हमारी पार्टी जनता के बीच में बराबर काम कर रहे हैं उसी वजह से आज केंद्र में दूसरी बार प्रदेश में दूसरी बार एवं कई राज्यों में भाजपा सरकार चल रही है जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है आगे भी भाजपा जनता से जुड़े हुए मुद्दे पर काम करते रहेंगे जिससे जनता का विश्वास हमेशा बना रहेगा
इस दौरान बूथ अध्यक्ष नाथू कनौजिया मनु सरोज, मदन सोनी, गणेश खरवार गैस उद्दीन इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!