भोपाल। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के सभी 64 हजार 100 बूथों पर अपनी सशक्त टीम बनाने के लिए भोज सियासत का सहारा लिया है। पार्टी की प्रदेश इकाई हर बूथ पर पार्टी से जुडऩे वाले कम से कम 20 चिह्नित सदस्यों को भोजन कराने के निर्देश दिए हैं। इस तरह सभी जिलों में करीब 12 लाख 82 हजार सदस्यों की पंगत होगी। प्रदेश इकाई की ओर से भोजन का मैन्यू भी भेजा गया है। क्षेत्र में प्रचार के लिए नारे भी भेजे गए हैं।
ग्रामीणों युवाआं को संगठन से जोडऩे के लिए कबड्डी, सितोलिया, रस्सा खींच, खो-खो और रस्सी कूद जैसी देशी खेलों के आयोजन करने को कहा है। मैदान के चारों तरफ पार्टी के ध्वज और सजावट भी की जाएगी। भाजपा ने अपने संगठन के सभी जिले, मंडल और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के लिए 22 सूत्रीय एडवायजरी जारी की है। इसके अलावा आयोजन का पूरा रोड-मैप भी समझाया गया है। घर-घर दस्तक देने, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं समणने, हितग्राहियों से संवाद-संपर्क, तयशुदा गाने, चित्र, बैनर, और नारों की सूची भेजी गई है।
वैचारिक सत्र में वक्ता और उनके भाषण के तयशुदा बिंदु भी समझाए गए हैं। सड़क, बिजली, पानी, स्वच्छता, स्कूल, तकनीकी, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा के अलावा संचार क्रांति से समाज में आए क्रांतिकारी बदलावों की ब्रांडिंग की जाएगी। महिलाओं सहित नल-जल, अन्नपूर्णा, शौचालय और 2047 के भारत के बारे में भी बताया जाएगा। आयोजन को लेकर जल्द ही पार्टी अन्य जानकारियां भी जिलों को भेजेगी।