February 23, 2025
भाजपा के दिग्गज संजय कश्यप का निकाय चुनाव संयोजक बनने पर हुआ स्वागत

दीपक कुमार त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सरकार व संगठनात्मक स्तर पर अपनी तैयारी तेज कर रखी है, उसी क्रम में गाजियाबाद का चुनाव संयोजक भाजपा के दिग्गज लोकप्रिय नेता, एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश सह संयोजक व गेल इंडिया लि के स्वतंत्र निदेशक अधिवक्ता संजय कश्यप जी को बनाया गया है। आज उनका वरिष्ठ अधिवक्ता व विधि प्रकोष्ठ के गाजियाबाद महानगर के संयोजक अधिवक्ता विनोद त्यागी के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर व बुके भेंट करके स्वागत किया गया, साथ ही इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक राहुल कुमार मुरादनगर व कानूनी विधि विषय विभाग की महानगर संयोजक श्रीमती धर्मशिला व विभिन्न मंडलों के संयोजकों द्वारा उनको भगवान गणेश का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर संजय कश्यप ने अधिवक्ता साथियों का स्वागत व सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा की आगामी नगर निकाय चुनावों में भाजपा के को विजयी बनाने में आप सभी अधिवक्ता साथियों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, इसलिए वह सभी अपने क्षेत्र में भाजपा को जीत दिलवाने के लिए कार्य करने में अभी से जुट जाएं और संगठन को मजबूत बनाएं।

इस अवसर पर अधिवक्ता विनोद त्यागी ने संजय कश्यप को बधाई देते हुए कहा कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सदस्य संजय कश्यप सीढ़ी दर सीढ़ी राजनीति में सफलता के नित-नये आयाम स्थापित कर रहे हैं यह हम सभी साथियों के लिए बेहद गर्व की बात है, त्यागी ने कहा कि संजय कश्यप का व्यक्तित्व राजनीति के क्षेत्र के लिए व समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है, वह पूर्ण ईमानदारी निष्ठा व मेहनत से हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का कार्य करते हैं, जिससे हम सभी लोगों को सीखना चाहिए, विनोद त्यागी ने सभी साथियों का आवाहन करते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए वह सभी अभी से ही जुट जाएं।

इस अवसर पर एडवोकेट सुनील त्यागी, राहुल त्यागी संजय नगर, संजय त्यागी, रवीश त्यागी, राहुल शर्मा खोड़ा, राजकुमार शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, अजय कश्यप, भजनलाल गौतम, अतुल्य त्यागी निवाड़ी, आरती राय, अंजु पुंढीर, मंजू शिसोदिया, स्वाति , शंकर दयाल पांडे, अश्वनी त्यागी, मुकेश कुमार, तपेश, अंशुल रवि आदि सहित बहुत सारे सम्मानित अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!